Khabarwala 24 News New Delhi : Suryakumar Yadav Asia Cup 2025 इस साल के अंत में टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है। इस बार के एशिया कप के होस्टिंग राइट्स भारत के पास ही है। हालांकि टूर्नामेंट का आयोजन कहां किया जाएगा। इसके बारें में अभी जानकारी नहीं आई है। क्योंकि पाकिस्तान टीम भारत मैच खेलने नहीं आएगी इसलिए एशिया कप का आयोजन किसी दूसरे देश में कराया जा सकता है। टीम।इंडिया अपने खिताब को बचाने की कोशिश करेगी। टीम इंडिया ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के लिए संभावित खिलाड़ियों के सूची तैयार कर ली है।
सूर्यकुमार यादव होंगे टीम के कप्तान (Suryakumar Yadav Asia Cup 2025)
एशिया कप के लिए टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे होंगे। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसलिए सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर रहे होंगे। क्योंकि वो ही इस समय टी20 में टीम इंडिया के कप्तान है। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है जिसकी तैयारियों के लिए ही टी20 फॉर्मेट में किया जाएगा।
वर्ल्ड कप के हिसाब से एशिया कप (Suryakumar Yadav Asia Cup 2025)
साल 2016 से एशियन क्रिकेट काउंसिल ने ये निर्णय लिया था कि अगले साल जिस भी फॉर्मेट में वर्ल्ड कप का आयोजन होना होगा उसी फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन भी होगा। इसलिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया अपने खिताब को बचाने की कोशिश करेगी।
एशिया कप के लिए भारत की टीम (Suryakumar Yadav Asia Cup 2025)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।