Khabarwala 24 News Hapur: Strike राशन डीलरों ने बैठक का आयोजन कर निर्णय लिया कि विभिन्न मांगों को लेकर एक जनवरी से वह हड़ताल पर जाएंगे। हड़ताल को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।
हड़ताल को लेकर किया विचार विमर्श (Strike )
मेरठ रोड पर स्थित दीप उत्सव में जनपद के राशन डीलरों की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न मांगों को लेकर एक जनवरी से होने वाली राशन डीलरों की हड़ताल के बारे में विचार विमर्श किया गया। सभी जिले के कोटेदारों ने एक मत होकर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। जिसके लिए सोमवार को एक ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी को दिया जाएगा
आपको बता दे कि केन्द्र सरकार ने पूरे देश मे एक देश एक कार्ड की योजना चला रखी है लेकिन सभी राज्यों में डीलरो का लाभांश अलग अलग मिल रहा हैं । इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर पूरे प्रदेश के राशन डीलर एक जनवरी से हड़ताल पर रहेंगे।
यह रहे मौजूद (Strike )
इस मौके पर उमा शंकर शर्मा, अजय बहादुर, सुरेंद्र कोर, सरोज रानी, राजेन्द्र पाल, गुडी सागर, प्रवीण त्यागी, गिरीश त्यागी, राज रानी, गौरब कुमार, देवेंद्र सिंह, मलिक जी, विमला देवी, राजेश्वर त्यागी सहित अनेक डीलर शामिल थे