Khabarwala 24 News New Delhi: Stree 2 बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 को रिलीज हुए 9 दिन पूरे हो चुके हैं। इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है ।
15 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने हर दिन अपनी कमाई से लोगों को चौंकाया है। वहीं वीकेंड पर इसकी कमाई और बढ़ेगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। उम्मीद यह भी की जा रही है कि स्त्री 2 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होकर ही दम लेगी। इस बीच फिल्म के 9 वें दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट भी आ गई है।
बाक्स आॅफिस पर किया बडी़ कारनामा (Stree 2)
श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आखिरकार बड़ा कारनामा कर ही दिखाया जिससे मेकर्स भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। ये बात भी सच है कि रिलीज के दूसरे हफ्ते में कमाई पर थोड़ा असर जरूर पड़ा था, लेकिन फिर से फिल्म ने स्पीड पकड़ ली है। आइए जानते हैं कि स्त्री 2 ने 9 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है?
अब तक की स्त्री 2 की कमाई (Stree 2)
बता दें कि स्त्री 2 ने रिलीज से एक दिन पहले ही पेड प्रीमियर के दौरान 8.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। इसके बाद ओपनिंग डे पर इसने हैरान ही कर दिया। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक,स्त्री 2 की ओपनिंग डे की कमाई 51.8 करोड़ रुपये रही। ये इस साल की अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग रही है। वहीं पहले शुक्रवार को श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने 31.4 करोड़ और शनिवार को 43.85 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की।
पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा (Stree 2)
स्त्री 2 की रविवार की कमाई 55.9 करोड़, सोमवार को 38.1 करोड़, मंगलवार और बुधवार को 19 करोड़ रुपये रही। रिलीज के एक हफ्ते के बाद फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई जिसका नतीजा ये हुआ कि फिल्म ने गुरुवार को कुल 16.8 कमाए। वहीं शुक्रवार को स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने लायक रहा। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 ने बीते दिन शुक्रवार को 16.5 करोड़ रुपये की कमाई की जिसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 306.93 पहुंच गया है।
खेल खेल में और वेदा का बुरा हाल (Stree 2)
गौरतलब है कि दूसरे हफ्ते में स्त्री 2 ने धीमी रफ्तार से ही सही लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं जॉन अब्राहम की वेदा और अक्षय कुमार की खेल खेल में की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 9 वें दिन वेदा ने बॉक्स ऑफिस पर 22 लाख रुपये की कमाई करते हुए कुल कलेक्शन 17.82 तक पहुंचा दिया है। वहीं खेल खेल में ने रिलीज के 9 वें दिन 69 लाख रुपये की कमाई की है, जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 20.04 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।