Khabarwala 24 News New Delhi: Virat Kohli सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली का हमशक्ल नजर आ रहा है। इस हमशक्ल को उनके रेस्तरां वन 8 कम्यून में देखा गया। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे रेस्तरां में मौजूद लोग इस शख्स को देखकर पूरी तरह हैरान रह गए और उसे असली विराट कोहली समझ बैठे। लोगों के इस रिएक्शन को देखकर कई यूजर्स ने इस वीडियो को ‘एपिक’ करार दिया है।
देखते ही चौक गए लोग (Virat Kohli)
इस वीडियो को कंटेंट क्रिएटर सार्थक सचदेवा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहे विराट कोहली के हमशक्ल का नाम कार्तिक शर्मा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कार्तिक शर्मा रेस्तरां में पहुंचते हैं और लोग उन्हें देखकर चौंक जाते हैं। रेस्टोरेंट के अंदर और बाहर मौजूद हर कोई कार्तिक को विराट समझ लेता है और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए बेताब हो जाता है।
कार्तिक शर्मा ने खुद इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा है- “वन ८ कम्यून में मजा आया.” यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. लोगों ने इस वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स किए हैं और कार्तिक शर्मा की तारीफ की है.
कार्तिक शर्मा कौन हैं ? (Virat Kohli)
कार्तिक शर्मा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 7.6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर ऐसे वीडियो बनाते हैं जिसमें वह विराट कोहली की तरह दिखते हैं। कई बार तो वह भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनकर भी वीडियो बनाते हैं।