खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: जिलाधिकारी मेधा रूपम ने तहसीलदार (न्यायिक) हापुड़ सीमा सिंह को गढ़मुक्तेश्वर का तहसीलदार बनाया है। जबकि दो तहसीलदारों का गैरजनपद तबादला होने पर उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने आदेश जारी किए हैं। जिसमें तहसीलदार (न्यायिक) हापुड़ सीमा सिंह को गढ़मुक्तेश्वर का तहसीलदार बनाया है। साथ ही निर्देशित किया है कि आज ही अपनी नवीन तैनाती पद पर कार्यभार ग्रहण कर अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें। जबकि गढ़मुक्तेश्वर में तैनात तहसीलदार विवेक कुमार भदौरिया का तबादला गौतमबुद्धनगर और सुदीप कुमार तहसीलदार का तबदला अमरोहा होने पर दोनों तहसीलदारों को कार्यमुक्त कर दिया गया है।