Sunday, December 8, 2024

Samsung Galaxy M35 5G बेहद किफायती दाम पर मिल रहा Samsung का तगड़ा 5G फोन, अमेज़न पर चल रही है स्पेशल सेल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Samsung Galaxy M35 5G जब एंड्रॉयड फोन खरीदने की बात आती है तो लोगों के जुबान पर सैमसंग का नाम भी रहता है। सैमसंग फोन के फैंस भी बड़ी संख्या में है। हर कोई चाहता है कि खरीदारी पर अगर थोड़ा बहुत डिस्काउंट मिल जाए तो बात बन जाए।

अमेज़न पर अच्छा मौका (Samsung Galaxy M35 5G)

अगर आपको भी अब नए फोन की जरूरत है तो अमेज़न पर अच्छा मौका मिल सकता है। अमेज़न पर इलेक्ट्रॉनिक फेस्टिव सेल चल रही है। सेल में कई बड़े ब्रांड को ऑफर के तहत खरीदा जा सकता है, लेकिन बेस्ट ऑफर पर नज़र डालें तो यहां से सैमसंग गैलेक्सी M35 5G को भी कम दाम पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दें कि इसके साथ बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है। इसके अलावा ग्राहकों को इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी दिया जाएगा।

24,499 रुपये के बजाए 19,999 रुपये में (Samsung Galaxy M35 5G)

लाइव हुए ऑफर बैनर से मालूम हुआ है कि सैमसंग गैलेक्सी M35 5G को ग्राहक 24,499 रुपये के बजाए 19,999 रुपये में घर लाया जा सकता है। खास बात ये है कि इसके बाद भी कंपनी फोन को 17,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइज़ पर खरीदने का मौका दे रही है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल-HD+ सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले मिलता है और इसका रेजोलूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल का है। इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक है। फोन डिस्प्ले को प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन भी मिलती है।

Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर्स (Samsung Galaxy M35 5G)

फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। कैमरे के तौर पर सैमसंग के इस फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा (f/1.8) और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस (f/2.2) वाला 8-मेगापिक्सल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो (f/2.4) कैमरा शामिल है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए सैमसंग Galaxy M35 5G में 6,000mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles