Saturday, July 27, 2024

Samsung Galaxy F55 5G : होश उड़ाने आया Samsung का दमदार 5G फोन, इसमें है 50MP का सेल्फी कैमरा, डिजाइन ऐसा कि दीवाना बना दे

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Samsung Galaxy F55 5G आज अपना कमाल का स्मार्टफोन Samsung Galaxy F55 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC द्वारा संचालित है और 5,000mAh की बैटरी पैक करता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। इसे वेगन लेदर फिनिश के साथ दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी F55 को भारत में अपने सेगमेंट में सबसे हल्का और सबसे पतला लेदर फोन होने का दावा किया गया है। साथ ही इसमें 45W का फास्ट चार्जर मिलेगा. आइए इसकी कीमत, फीचर्स और कैमरा आदि के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Samsung Galaxy F55 5G की भारत में कीमत (Samsung Galaxy F55 5G)

सैमसंग गैलेक्सी F55 5G फोन का 8GB + 128GB वैरिएंट भारत में 26,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 29,999 रुपये और 32,999 रुपये है। हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन – एप्रीकॉट क्रश और राइसिन ब्लैक में पेश किया गया है। फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा।

Samsung Galaxy मिलेगी 2 हजार रु की छूट (Samsung Galaxy F55 5G)

Samsung के फोन पर 2 हजार रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. इसके लिए HDFC Bank कार्ड से ट्रांजैक्शन करनी होगी. लॉन्च ऑफर के तहत यूजर्स सिर्फ 499 रुपये में 45W power adapter खरीद सकते हैं या फिर 1999 रुपये में Galaxy Fit 3 smartwatch को घर ला सकते हैं. यह ऑफर सिर्फ 31 मई तक है. इसकी पहले सेल 27 मई शाम 7 बजे से होगी.

Samsung Galaxy स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Samsung Galaxy F55 5G)

सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ आएगा। फोन माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy F55 5G की तगड़ी बैटरी (Samsung Galaxy F55 5G)

सैमसंग का गैलेक्सी F55 एंड्रॉयड 14-आधारित वन यूआई 6.1 के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो फोन 50-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड यूनिट और 2-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल सेंसर से लैस है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!