Sunday, January 26, 2025

Saeed Jaffrey Birth Anniversary इंडस्ट्री में अमिट छाप छोड़ने वाले अभिनेता सईद जाफरी, पहली पत्नी को लो-स्टैंडर्ड कहकर ठुकराया, फिर सारी उम्र…

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi :Saeed Jaffrey Birth Anniversary  इंडस्ट्री में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले अभिनेता सईद जाफरी की 95वीं बर्थ एनिवर्सरी है। एक्टर ने न सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों बल्कि 6 दशकों तक 150 ब्रिटिश और अमेरिकन फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। राम लखन, हिना, जब प्यार किसी से होता है, दिल, जुदाई जैसी फिल्मों से सईद जाफरी जितने अपने करियर को लेकर चर्चे में रहते थे। उससे कई ज्यादा वह अपने निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। आज उनके जन्मदिवस के खास मौके पर उनकी निजी जिंदगी पर एक नजर डालते हैं…

कम उम्र में उर्दू और ब्रिटिश पर मजबूत पकड़ (Saeed Jaffrey Birth Anniversary)

सईद जाफरी का जन्म 8 जनवरी 1929 को पंजाबी मुस्लिम परिवार में मलेरकोटला, पंजाब में हुआ था। इनके पिता डॉ हामिद हुसैन एक सिविल सर्वेंट थे, जिनकी नौकरी की वजह से इन्हें और इनके परिवार को कई बार शहर बदलना पड़ा था। जहां महज 10 साल की उम्र में उर्दू भाषा पर अपनी अच्छी पकड़ बनाई और फिर वह प्ले में हिस्सा लेने लगे। इसके बाद जब वह 12 साल के हुए तो उन्होंने मसूरी के विनबर्ग एलन स्कूल में दाखिला लिया। यहां उन्होंने ब्रिटिश एक्सेंट भी सीखी।

ऑल इंडिया रेडियो में इंग्लिश अनाउंसर नौकरी (Saeed Jaffrey Birth Anniversary)

सईद ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मिंटो सर्कल स्कूल से पूरी की। सईद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर में बीए और इंडियन लिटरेचर में एम.ए करने के बाद साल 1951 में कार्टूनिस्ट, राइटर या ब्रॉडकास्टर बनने लिए दिल्ली आ गए थे। यहां आकर उन्हें खूब मेहनत करनी पड़ी। कई दफा तो उन्हें सड़कों पर लगी बैंच में रात बितानी पड़ी। इसके बाद उन्हें ऑल इंडिया रेडियो में इंग्लिश अनाउंसर की नौकरी मिली यहां उन्हें 250 रु प्रतिमाह वेतन मिलता था।

मधुर बहादुर से पहली मुलाकात, 1958 में शादी (Saeed Jaffrey Birth Anniversary)

सईद ने फिर साल 1951 में फ्रैंक ठाकुरदास और बैंजी बेनेगल के साथ मिलकर अंग्रेजी थिएटर कंपनी यूनिटी थिएटर की शुरुआत की। यहीं उनकी पहली मुलाकात मधुर बहादुर से हुई। मधुर बहादुर ने सईद के थिएटर के पहले नाटक द ईगल हैज टू हेड्स में राजकुमारी का किरदार निभाया था। इसके दो साल बाद मधुर ने भी ऑल इंडिया रेडियो में डीजे (डिस्क जॉकी) की नौकरी जॉइन की। इसी दौरान वह एक-दूसरे के करीब आए और दोनों ने साल 1958 में शादी कर ली।

मधुर को छोड़ने के बाद हुआ सईद को पछतावा (Saeed Jaffrey Birth Anniversary)

सईद जाफरी और मधुर बहादुर के रिश्ते को कुछ ही वक्त हुआ था कि दोनों में अनबन शुरू हो गई। उन्होंने मधुर को लो-स्टैंडर्ड भी कह दिया था। दोनों ने साल 1965 में अलग होने का फैसला किया और 1966 में मेक्सिको में दोनों का तलाक हो गया। सईद का रिश्ता अपनी को-स्टार जेनिफर से चला। दोनों ने 10 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली। जैनिफर विदेशी थीं, जिनके साथ रहने के कुछ महीनों में सईद को एहसास हो गया उन्हें देश की लड़की चाहिए थी।

मुलाकात से इनकार और सैनफोर्ड एलेन से शादी (Saeed Jaffrey Birth Anniversary)

उन्होंने अपनी गलती को सार्वजनिक तौर पर कबूल किया। अपनी पहली पत्नी मधुर को कमतर समझने वाले सईद का पछतावा तब और बढ़ गया, जब उन्होंने मधुर की तस्वीर एक बड़ी मैगजीन में देखी। इसके साथ लिखा था, फेमस शेफ मधुर जाफरी ने अपनी किताब लॉन्च की है। इसे पढ़ने के बाद उन्होंने मधुर तक पहुंचने की बहुत कोशिश की, लेकिन मधुर ने मुलाकात करने से इनकार कर दिया। वह जिंदगी में आगे बढ़ चुकी थीं और सैनफोर्ड एलेन से शादी कर ली थी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles