खबरwala24 न्यूज हापुड़: जिलाधिकारी मेघा रूपम ने जिले में रायफल एसोसिएशन के गठन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही असौड़ा रोड स्थित जिला पंचायत राज द्वारा निर्मित मिनी स्टेडियम में कुश्ती हाॅल की उत्तम व्यवस्था किए जाने के लिए जिला क्रीडा अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मेघा रूपम और मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक ले रही थी। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले में रायफल एसोसिएशन के गठन के निर्देश दिए। महिला अधिकारियों और महिला अध्यापकों के लिए एक दिवसीय आत्मरक्षा कैम्प लगाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही असौड़ा रोड स्थित जिला पंचायत राज द्वारा निर्मित मिनी स्टेडियम में कुश्ती हाॅल की उत्तम व्यवस्था किए जाने के लिए जिला क्रीडा अधिकारी को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को चिंहित कर सूची बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। मार्च में सभी खेलों का जिला स्तर पर भव्य आयोजन कराने का जिला खेल संघ सचिवों एवं खेल अधिकारी को सुझाव दिया गया।
बैठक में जिला तैराकी संघ के सचिव द्वारा दिए गए सुझाव पर जिलाधिकारी ने वाटर स्पोर्टस को बढ़ावा देने के लिए जगह चिंहित कर मानक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। खेल संघों के सचिवों ने प्रस्ताव रखा कि जिला हापुड़ में संचालित खेलो इंडिया का सेंटर(एथलेटिक्स)का संचालन गढ़मुक्तेश्वर में न होकर जनपद मुख्यालय पर ही होना चाहिए। जिले में संचालित जिम एवं तरणताल को चिंहित कर सूची बनाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में उप क्रीडााधिकारी मधु अवस्थी, रामकुमार त्यागी, पुनीत शर्मा, मदन सैनी, प्रमोद जिंदल, रामानंद राय, विशाल बीड़ी वाले, आशुतोष व अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।
खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति में जमा कराने होंगे पांच हजार रुपये
बैठक में निर्देश दिए गए कि शासानादेश के अनुसार जनपद में असलहों के लाइसेंस लेने वालों तथा आबकारी अधिकारी द्वारा शराब लाइसेंस लेने वालों से पांच हजार रुपये की धनराशि लेकर जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति में जमा कराए जाएं।
राष्ट्रीय खिलाड़ी अशोक त्यागी को दी श्रद्धांजलि़
बैठक के बाद सभी खेल संघ के पदाधिकारी, उपक्रीडाधिकारी समेत अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय खिलाड़ी अशोक त्यागी के निधन होने पर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।