खबरwala 24 न्यूज हापुड़ : दस्तोई रोड पर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पर अब मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। प्रदेश सरकार ने यहां पर मशीन और साज-सज्जा के लिए 1.40 करोड़ की धनराशि जारी कर दिया है। इस धनराशि में विभिन्न प्रकार की मशीनें आदि खरीदी जाएंगी। मशीनें आने से रोगियों को काफी राहत मिलेगी। मशीनों को लेकर पिछले दिनों सदर विधायक विजयपाल आढ़ती मुख्यमंत्री से भी मिले थे और मशीनों के लिए धनराशि जारी कराने का अनुरोध किया था।
दस्तोई रोड पर 100 बेडों का जिला संयुक्त चिकित्सालय स्थित है। कुछ माह पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अस्पताल का उद्धाटन किया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को यहां पर मरीजों को सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने के लिए पत्र भी भेजा गया था। अस्पताल में मरीजों को सुविधा बढ़ाने और यहां पर विभिन्न प्रकार की मशीनों को उपलब्ध कराने के लिए सदर विधायक विजयपाल आढ़ती भी कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर अस्पताल में मशीनों को उपलब्ध कराने की मांग कर चुके थे।
सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि जिला अस्पताल में मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन, एमआरआइ मशीन, एक्स-रे मशीन सहित विभिन्न मशीनों की मांग के लिए कई बार पत्र सौंपा गया था। उनके पत्र का संज्ञान लेकर ही प्रदेश सरकार की ओर से एक करोड़ 40 लाख रुपये से अधिक की धनराशि को जारी किया गया है। अब अस्पताल आने वाले मरीजों को महंगा उपचार नहीं कराना होगा।
जिला अस्पताल के सीएमएस डाक्टर प्रदीप मित्तल ने बताया कि अभी शाासनादेश उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। यदि धनराशि जारी की गई है तो उसमें जो-जो मशीन खरीदी जानी हैं, उनकी भी पूरी जानकारी शामिल होगी। आपरेशन से संबंधित मशीनों को ही इस धनराशि में खरीदा जाएगा।
जिला अस्पताल को इन मशीनों की आवश्यकता
– एमआरआई मशीन
– डायलिसि यूनिट
– सीटी स्कैन मशीन
– एक्स-रे मशीन
– अल्ट्रासाउंड मशीन
– कार्डियक मानीटर और ईको मशीन