खबरवाला 24 न्यूज हापुड़ : जिले में बिजली व्यवस्था बारिश के कारण चरमरा गई। रातभर आठ बिजलीघर ठप रहे, 12 से ज्यादा ट्रांसफार्मर फुंक गए। बिजलीघर पर 550 से अधिक फाल्ट की शिकायतें दर्ज कराई गई। दिनभर लाइनमैन फाल्टों को सही करने के लिए दौड़ते रहे , देर शाम तक सप्लाई सामान्य हो सकी। देहात अंचल के अधिकांश बिजलीघर रात में चालू नहीं हो सके।
बिजली निगम की बदहाल बिजली व्यवस्था चंद घंटों की बारिश भी नहीं झेल पाई। हल्की बूंदाबांदी से ही कई केबिल बॉक्स फुंक गए। रविवार दोपहर में करीब दो बजे अतरपुरा बिजलीघर बंद हो गया, जो देर रात चालू हुआ। साथ ही पटना मुरादपुर और दिल्ली रोड की सप्लाई भी प्रभावित रही।
रात के समय बरसात में सैकड़ों फाल्ट हो गए। देहात अंचल में जंगलों के बीच से गुजर रही लाइनों के इंसूलेटर फुंके। बारिश के कारण रात में पेट्रोलिंग नहीं हो सकी, ऐसे में रात के समय बिजलीघरों को चालू नहीं कराया जा सका। बिजलीघरों के फोन घनघनाते रहे और उपभोक्ता परेशान रहे।
बिजलीघर यह रहे प्रभावित
अतरपुरा बिजलीघर, पटना मुरादपुर, प्रीत विहार, धीरखेड़ा, जसरूपनगर, वझीलपुर, दिल्ली रोड बिजलीघर की सप्लाई बारिश के कारण सबसे अधिक प्रभावित रही।
सप्लाई इन इलाकों की रही बाधित
बिजलीघरों की लाइन में फाल्ट से आर्यनगर, राजीव विहार, हर्ष विहार, सिकंदर गेट, तगासराय, पीरबाउद्दीन, रफीकनगर, मोती कॉलोनी, इंद्रगढ़ी, महताब गढ़ी, नवीकरीम, त्यागीनगर, इंद्रलोक, पन्नापुरी, शिवपुरी, श्रीनगर, प्रेमपुरा, अतरपुरा, कोठीगेट, गोल मार्केट, कसेरठ बाजार समेत अधिकांश गांवों में रात के समय सप्लाई प्रभावित रही।