Khabarwala 24 News Ayodhya: PM Modi in Ayodhya प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक अयोध्या में उज्जवला योजना की दस करोड़ वी लाभार्थी मीरा के घर अचानक पहुंच गए। पीएम मोदी को देख परिवार के साथ आसपास के लोग भी हैरान हो गए। पीएम मोदी ने मीरा के हाथों की बनाई गई चाय पी। प्रधानमंत्री ने चाय पीकर कहां कि थोड़ी मीठी कर दी। इसके साथ ही उन्होंने परिवार के लोगों का हालचाल पूछा। अचानक घर में प्रधानमंत्री को देख मीरा सन्न रह गई, बोली मेरे घर तो भगवान आ गए।
पीएम मोदी अचानक पहुंचे निषाद परिवार के घर (PM Modi in Ayodhya)
निषाद परिवार की उज्जवला योजना की लाभार्थी मीरा के घर शनिवार को अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे। उन्होंने उज्जवला योजना के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि उन्हें फ्री में गैस और आवास मिला है। मेरा घर पहले कच्चा था और पक्का हो गया है। बताया गया कि इस दौरान मीरा व अन्य परिजन से पीएम मोदी ने 10 से 15 मिनट तक बात की। पीएम मोदी ने मीरा के बच्चों को आॅटोग्राफ भी दिया। जिसमें उन्होंने वंदे मातरम लिखा।
कभी सपने में भी नहीं सोचा था पीएम मोदी घर आएंगे (PM Modi in Ayodhya)
मीरा का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके घर आएंगे। उनके आने से आधा घंटे पहले यह बताया था कि कोई नेता आ रहे हैं। लेकिन यह बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि पीएम मोदी उनके घर आएंगे। मीरा ने बताया कि पीएम मोदी ने आते ही पूछा कि क्या बनायै है ? जिस पर उन्होंने बताया कि चाय बनाई है, जिस पर पीएम मोदी ने कहां कि ठंडी में चाय पिलाओ । मीरा ने बताया कि चाय पीकर पीएम मोदी ने कहा कि चाय का स्वाद बहुत अच्छा है, चाय थोड़ी मीठी कर दी है। इस दौरान पीएम ने कहा कि मैं भी चाय बनाता था।
आवास के बारे में ली जानकारी (PM Modi in Ayodhya)
मीरा के पति ने बताया कि पीएम मोदी ने पूछा कि आपको आवास मिला है। जिस पर उन्होंने बताया कि आपने आवास दिया है। अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली, जिस पर मीरा ने बताया कि पानी भी फ्री मिल रहा है। उससे भी हम लोग बहुत खुश हैं।