Pension Khabarwala 24 News Hapur:जिले में स्थित डाकघरों के पेंशनधारकों को अब जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डाकघर के चक्कर लगाने नहीं पड़ेगें। क्योंकि अब वह डाकिए को घर बुलाकर भी अपना प्रमाण पत्र जमा कर सकेंंगे, इसके लिए डाक विभाग द्वारा डोर स्टेप सेवा शुरू की गई है। जिसका लाभ हजारों पेंशनधारकों को मिलेगा।
बुंलदशहर रोड स्थित प्रधान डाकघर से 12 उपडाकघर जुड़े हैं। इन डाकघरों से 220 पेंशनधारक पेंशन का लाभ लेते हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष पेंशन आगे जारी रखने के लिए डाकघर में एक अक्तूबर से 30 नवंबर तक अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा करना होता है। इसके लिए सेवानिवृत्त बुजुर्ग कर्मचारियों को डाकघर के चक्कर लगाने पड़ते है, जिससे उनके काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता था।
घर पहुंचेगा डाकिया (Pension)
लेकिन अब पेंशन धारकों को जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि अब उन्हें इसके लिए डाकघर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, बल्कि उनके बुलाने पर डाकिया उनके घर प्रमाण पत्र लेना पहुंच जाएगा। इसके लिए डाक विभाग ने डोर स्टेप सेवा शुरू कर दी है, जो 30 नवंबर तक चलेगी। इस सेवा से बुर्जुग, बीमार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लाभ मिलेगा साथ ही उनके समय की भी बचत होगी।
क्या कहते हैं अफसर (Pension)
प्रधान डाकघर के डिप्टी डाक अधीक्षक संजय तोमर ने बताया कि जीवित प्रमाण पत्र जमा करने के लिए पेंशन धारकों को अब डाकघर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पेंशन धारकों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की साइट के जरिए डाकिए को घर बुलाने का अनुरोध करना होगा, जिसके बाद डाकिया उनके घर जाकर प्रमाण पत्र जमा कर लेगा।