खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: जैन समाज द्वारा रविवार को आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर के माध्यम से सोमवार को आप्रेशन के बाद हापुड लौटे मरीजो ने आखो मे नई रोशनी पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
रविवार को नेत्र जाच शिविर मे जिन नेत्र रोगियो की आखो मे मोतियाबिन्द पाया गया था उन्हे आज वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद की गाडी सफल आप्रेशन के बाद हापुड छोड़ गई । जैन समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन एवं महामंत्री अशोक जैन ने कहा कि इस प्रकार के निशुल्क शिविर लगते रहने चाहिए जिससे आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोग मुफ्त इलाज करवा सके। यह सच्ची मानव सेवा है।