खबरwala24 न्यूज, हापुड़ : गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब रोगियों को कान और नाक के आपरेशन की सुविधा मिलेगी। शुक्रवार से इस सुविधा को शुरू करने की घोषणा की गई। आपरेशन में काम आने वाली मशीनें यहां पर आ गई है और ईएनटी विशेषज्ञ की भी तैनाती कर दी गई है।
शहर के गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में शहर और गांव के साथ साथ अन्य जिलाें के कस्बे में रहने वाले मरीज विभिन जांच और उपचार कराने के लिए आते हैं।
अस्पताल में अभी तक बच्चों के लिए नर्सरी, एमएनसीयू, प्रसूता के लिए वार्ड आदि बने हुए हैं। यहां पर आपरेशन की सुविधा न होने के कारण अक्सर मरीजों को जिला अस्पताल या फिर निजी अस्पतालों में महंगा उपचार कराने को विवश होना पड़ता था। अब सीएचसी में आने वाले मरीजों को नाक, कान के आपरेशन की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है।
सीएचसी अधीक्षक डाक्टर दिनेश खत्री ने बताया कि जिले में संचालित किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कान और नाक के आपरेशन की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही थी।
अब गढ़ रोड सीएचसी पर डाक्टर अभिषेक के नेतृत्व में नाक और कान के आपरेशन की सुविधा शुरू कर दी गई है। इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को निजी अस्पतालों में महंगा आपरेशन नहीं कराना होगा।