Khabarwala 24 News Noida: Noida News यूपी के जनपद नोएडा पुलिस को व्यापारी कृष्ण कुमार शर्मा के बेटे कुनाल शर्मा के अपहरण और हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस और बदमाशों के बीच डाढ़ा गोल चक्कर के सर्विस रोड पर मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला (Noida News)
कुनाल शर्मा हत्याकांड के मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसी बीच थाना बीटा-2 व स्वॉट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि इस हत्याकाड में शामिल दो बदमाश घटना में प्रयुक्त गाड़ी स्कोडा को लेकर घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को मिटाने हेतु जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को एक संदिग्ध गाड़ी आती दिखाई दी।
बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग (Noida News )
डाढ़ा गोल चक्कर के सर्विस रोड पर पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश गोली लगने घायल हो गया। घायल बदमाश कुनाल भाटी निवासी ग्राम डाढा थाना कासना गौतमबुद्धनगर है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि दूसरे बदमाश हिमांशु निवासी ग्राम अगौता, थाना अगौता, जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है।
यह किया गया बरामद (Noida News)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाड़ी, घटना में प्रयुक्त बैग, दो अवैध तमंचे, कारतूस बरामद किए गए हैं।
कब हुई थी कुणाल शर्मा की हत्या (Noida News)
बता दें कि एक मई को व्यापारी कृष्ण कुमार शर्मा के 16 वर्षीय बेटे कुनाल शर्मा का एक मई को अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। कुनाल का शव पांच मई को बुलंदशहर गंग नहर में मिली थी। पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश कर रही थी।