KHABARWALA 24 NEWS LUCKNOWNIKAY CHUNAV: यूपी NIKAY CHUNAV: निकाय चुनाव के दूसरे चरण में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब और चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। दूसरे चरण का चुनाव प्रचार 9 मई को थम जाएगा। अखिलेश यादव शुक्रवार को तीन दिन के लिए कर्नाटक चुनावी दौरे पर जा रहे हैं। अखिलेश कर्नाटक में अलग-अलग क्षेत्रों में पांच जनसभाएं करेंगे। इस बार सपा ने वहां की 17 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं।
अखिलेश ने पहले चरण एक दिन में 2-3 जिलों में किया प्रचार
यूपी NIKAY CHUNAV निकाय चुनाव के पहले चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने किसी दिन दो से तीन तो किसी दिन एक ही जिले में चुनाव प्रचार किया। अगर दूसरी और प्रदेश सरकार में काबिक भाजपा की बात करें तो सीएम योगी से लेकर दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष समेत स्टार प्रचारक मैदान में थे। सीएम योगी आदित्यनाथ रोज चार से पांच जिलों में जनसभाएं कर रहे हैं वहीं बसपा सुप्रीमो भी प्रत्याशी घोषित करने के बाद निश्चिंत दिखीं। वह प्रचार के लिए नहीं निकलीं।
9 मई को थम जाएगा चुनाव प्रचार
यूपी NIKAY CHUNAV निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। ऐसे में दलों के दिग्गज अपने प्रत्याशी के लिए पूरी ताकत के साथ वोटबैंक पर कब्जा करने में लगे हैं। चुनाव अंतिम दौर में जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे ही प्रत्याशी पूरी ताकत झोंकते जा रहे हैं क्योंकि अब आज से सिर्फ चार दिन चुनाव प्रचार के बचे हैं। नौ मई की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार बंद कर दिया जाएगा।