CLOSE AD

नया साल: हुड़दंग मचाया तो हवालात में गुजरेगी रात

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

खबरwala 24 न्यूज हापुड़: नए साल 2023 के आगमन में चंद घंटे शेष बचे हैं। लोग जहां जश्न की तैयारियों में जुटी हैं। वहीं, पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था का मजबूत चक्रव्यूह रच दिया है। ताकि कोई तोड़ न सके। जश्न में शराब पीकर वाहन चलाना और हुंडदंग मचाने पर लोगों को हवालात में रात गुजारनी पड़ेगी।

हापुड़, गढ़ और पिलखुवा क्षेत्र में ब्रेथ एनालाइजर के साथ पुलिस टीमें गश्त पर रहेंगी। इसके अलावा हाइवे पर भी पुलिस चेकिंग करेगी। मनचलों के को एंटी रोमियो स्कवायड सबक सिखाएगी। शुक्रवार रात को भी जिले में जगह जगह पुलिस टीम ने जांच की।

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि नई साल को लेकर सुरक्षा को लेकर प्लान बनाया गया है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में स्थित होटल, लाज, रेस्टोरेंट, पार्क समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एंटी रोमियो स्कवायड की टीम को सक्रिय रहेगी। बाजारों और मुख्य मार्गों पर पुलिस की मोबाइल गाड़ी और लेपर्ड बाइकों पर सवार जवान गश्त करेंगे। शांति व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने यह किए इंतजाम

मुख्य चौराहों और मार्गों पर पुलिस टीम तैनात रहेगी

यातायात पुलिस देर रात तक सतर्क रहेगी

शहर में नो एंट्री को रात्रि एक बजे तक बढ़ाया गया है

पुलिस आईसीसीसी कैमरों की मदद से मुख्य चौराहों, मार्गों पर देर रात तक नजर रखेगी

महिला सुरक्षा दल और एंटी रोमियो टीम शाम सात बजे से रात 12 बजे तक भ्रमणशील रहेगी

महिला सुरक्षा के लिए यूपी 112 पर काल करें तत्काल सहायता मिलेगी

इनका रखा जाए ध्यान

सार्वजनिक स्थानों पर शराब ना पीएं और न पिलाएं और सड़कों पर शराब पीकर हुड़दंग न करें

बिना अनुमति होटल ढाबों पर शराब/ नशीला पदार्थ न परोसा जाए

शराब पीकर वाहन न चलाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News