नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (khabarwala24)। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई ने गुरुवार को कोर्ट रूम में वकील राकेश किशोर द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की कोशिश को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि उस दिन जो कुछ हुआ, उससे मैं और मेरी बेंच के साथी जज बहुत हैरान थे, लेकिन अब हमारे लिए वह एक भूला हुआ अध्याय बन चुका है।
चीफ जस्टिस ने यह टिप्पणी कोर्ट रूम में एक वकील के साथ बातचीत के दौरान की। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकर नारायणन ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि उन्होंने इस विषय पर एक आर्टिकल लिखा है। उन्होंने बताया कि करीब 10 साल पहले भी सुप्रीम कोर्ट में इसी तरह की एक घटना हुई थी। उस समय जजों ने एक अलग रुख अपनाते हुए अवमानना की शक्तियों का इस्तेमाल किया था।
गोपाल शंकर नारायणन ने कहा, “मैंने उस समय भी इस घटना पर एक लेख लिखा था। लगभग एक दशक पहले एक अन्य अदालत में भी इसी प्रकार की घटना हुई थी। उस दौरान दो न्यायाधीशों के बीच इस बात पर मतभेद था कि अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की प्रक्रिया क्या होनी चाहिए।”
चीफ जस्टिस बीआर गवई के साथ मौजूद जस्टिस उज्जल भुइयां ने इस घटना पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “इस मामले में मेरे अपने अलग विचार हैं। वह भारत के मुख्य न्यायाधीश हैं, यह कोई मजाक की बात नहीं है। यह घटना पूरे न्यायालय और न्यायपालिका के संस्थान के प्रति अपमानजनक है।”
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई बीआर गवई से दुर्व्यवहार करने वाले वकील राकेश किशोर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने गुरुवार को सख्त कार्रवाई की। एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति ने राकेश किशोर के टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन को रद्द करने के साथ ही उनका प्रवेश पास (एंट्री कार्ड) भी निरस्त कर दिया।
एससीबीए की कार्यकारिणी समिति ने एक संकल्प पारित किया, जिसमें इस घटना को गंभीर कदाचार बताया गया। यह घटना 6 अक्टूबर को हुई थी। समिति ने कहा कि इस प्रकार का अनुशासनहीन और अशिष्ट व्यवहार किसी भी कोर्ट के अधिकारी के लिए बिलकुल अनुचित है और यह पेशेवर आचार संहिता, कोर्ट के शिष्टाचार और सुप्रीम कोर्ट की गरिमा के खिलाफ है।
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















