नोएडा, 1 सितंबर (khabarwala24)। नोएडा के थाना फेस-1 पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे और निशानदेही से चोरी की 18 मोटरसाइकिल, स्कूटर, स्कूटी व एक ऑटो के अलावा एक अवैध चाकू भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार को बीट पुलिसिंग और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से सेक्टर-8 नर्सरी गेट के पास से आरोपी अनुज शर्मा, निवासी बुलंदशहर, को चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध चाकू के साथ पकड़ा गया। पूछताछ और निशानदेही पर दिल्ली-एनसीआर और नोएडा से चोरी किए गए वाहनों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ। मौके से भागा नाबालिग आरोपी भी पुलिस की पकड़ में आ गया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि गैंग पहले कॉलोनियों, सोसायटियों और फैक्ट्रियों के आसपास रेकी करता था। इसके बाद वहां खड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटी के लॉक तोड़कर उन्हें चुरा लेता था। चोरी किए गए वाहनों को पहले अलग-अलग सेक्टरों में खड़ा कर दिया जाता था और कुछ दिन बाद ग्राहक न मिलने पर इन्हें एक जगह इकट्ठा किया जाता था। बाद में मौका देखकर वाहन सस्ते दामों पर बेच दिए जाते थे।
पुलिस ने खुलासा किया कि इस गिरोह ने नोएडा और दिल्ली-एनसीआर में अब तक दो दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुख्य आरोपी अनुज शर्मा के खिलाफ दिल्ली और नोएडा समेत कई थानों में करीब 21 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
वहीं नाबालिग आरोपी पर भी दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में वाहन चोरी समेत 11 मुकदमे दर्ज हैं। बरामद वाहनों में बजाज प्लेटिना, हीरो स्प्लेंडर, पैशन प्रो, टीवीएस स्कूटी और युलू इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे वाहन शामिल हैं, जिनमें से कई वाहनों से जुड़े मुकदमे दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के अलग-अलग थानों में पंजीकृत पाए गए। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
पीकेटी/एएस
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।