Sunday, January 19, 2025

NAGAR NIKAY CHUNAV ःहापुड़ में किसकी बनेगी सरकार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24NewsHAPUR NAGAR NIKAY CHUNAVः नगर निकाय चुनाव के लिए नगर पालिका हापुड़, पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर और नगर पंचायत बाबूगढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। शहर की सरकार चुनने के लिए मतदाता मतदान केंद्र की ओर पहुंचने लगें। मतदान को लेकर युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया।

343277 मतदाता चुनेंगे शहर की सरकार

जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जुटे हुए हैं। आपको बताते चलें की जनपद में तीन नगर पालिका व एक नगर पंचायत के लिए चुनाव होना है, इन चारों ही जगह पर लगभग 3 लाख 43 हजार 277 मतदाता मतदान करेंगे साथ ही इन चारों जगह पर अध्यक्ष पद के लिए 34 उम्मीदवार मैदान में है । इन चारों ही नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र के 101 सदस्यों की सीट पर 492 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं । जनपद में 113 मतदान केंद्रों के 357 बूथों पर मतदान कराया जा रहा है । 869 मतपेटिकाओं में प्रत्याशियों की किस्मत होगी बंद। मतदान कराने के लिए 1860 कर्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।

Police personnel checking at the polling station
Police personnel checking at the polling station

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

सुरक्षा व्यवस्था के लिए बीएसएफ की एक कंपनी सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स को भी लगाया गया है तो वही जिले में 19 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । वहीं मतदान केंद्रों में सीसीटीवी के माध्यम से भी नजर रखी जाएगी। उधर चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए अलग-अलग टीम बनाकर सभी मतदान केंद्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट समय-समय पर दौरा करते नजर आए। किसी भी व्यक्ति द्वारा सुरक्षा व्यवस्था या चुनाव में खलल डालने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की तरफ से भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

दिन निकलते ही कई मतदान केंद्रों पर लगी कतार

नगर निकाय चुनाव दूसरे चरण में जनपद में आज मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे ही मतदाता अपने घरों से मतदान करने के लिए निकलने लगे। जैन कन्या इंटर कालेज समेत कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई। महिलाओं में भी मतदान के लिए काफी उत्साह देखा गया है।

मतदाता सूची में नाम न मिलने से हुए मायूस

कई केंद्रों पर मतदाता सूची में न मिलने से कई मतदाताओं को वापस लौटना पड़ा। उनका कहना था कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उन्होंने मतदान किया था, लेकिन नगर निकाय चुनाव की सूची में उनका नाम ही नहीं है।

NAGAR NIKAY CHUNAV ःहापुड़ में किसकी बनेगी सरकार NAGAR NIKAY CHUNAV ःहापुड़ में किसकी बनेगी सरकार NAGAR NIKAY CHUNAV ःहापुड़ में किसकी बनेगी सरकार

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles