खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: भारतीय किसान यूनियन (असली) अराजनीतिक संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसानों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने का अनुरोध किया है।
यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण के साथ प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला। ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को बर्बाद किया जा रहा है। किसान खेत में फसल की बुवाई करने से भी कतरा रहा है क्योंकि आवारा पशु फसलों को खेतों में ही नष्ट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में खाद बीज विक्रेता किसानों को एक उत्पाद के साथ दूसरा उत्पाद खरीदने के लिए बाध्य कर रहे । एेसे बीज विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही गन्ना भुगतान जल्द से जल्द कराए जाने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र बाना आदि मौजूद थे।