Khabarwala 24 News Badaun: Lok Sabha Chunav UP उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां लोकसभा चुनाव के मतदान के आखिरी पड़ाव में प्रत्येक राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए पूरा दमखम झोक रहे है।
वहीं, दूसरी ओर समर्थकों ने भी अपने-अपने प्रत्याशी के सिर पर जीत का सेहरा सजाने की होड़ में उनपर लाखों के दांव लगाने शुरू कर दिए है। दरअसल, उझानी क्षेत्र में भाजपा और सपा के प्रत्याशियों पर दो लाख रुपये की शर्त लगी है। यह शर्त किसी और के बीच नहीं बल्कि दो अधिवक्ताओं के बीच लगी है। जिसका 10 रुपये के स्टांप पेपर पर अनुबंध कराया गया है। अनुबंध पत्र में दो गवाह भी शर्त के प्रत्यक्षदर्शी बनाए गए है। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला (Lok Sabha Chunav UP)
बदायूं की उझानी कोतवाली क्षेत्र के उझानी कस्बे के गौतमपुरी मोहल्ला निवासी दिवाकर वर्मा अधिवक्ता हैं और वह कचहरी में वकालत करते हैं और भाजपा के समर्थक हैं। वहीं दूसरी ओर बदायूं की उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरामालदेव गांव के रहने वाले सत्येंद्र पाल कचहरी में वकालत करते हैं। वह समाजवादी पार्टी के समर्थक हैं।दोनों अधिवक्ताओं में अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत को लेकर बहस छिड़ गई। इसके बाद दोनों अधिवक्ताओं ने इस मामले पर शर्त लगा ली।
यहीं नहीं दोनों अधिवक्ताओं ने इन शर्तों का उल्लेख 10 रुपये के स्टंप पेपर पर करते हुए इसे अनुबंध भी करवा लिया। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे अनुबंध पत्र के अनुसार दिवाकर वर्मा भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह को इस लोकसभा चुनाव में जिता रहे हैं, जबकि सतेंद्र पाल सपा प्रत्याशी आदित्य यादव को जीत दिला रहे हैं। खास बात है कि इसमें दो वकील गवाह भी बने हैं।
नियम और शर्तें क्या हैं (Lok Sabha Chunav UP)
दस रुपये के स्टांप पर बनाए गए इस अनुबंध पत्र में लिखा है कि यदि बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य जीतते हैं तो सतेंद्र पाल, दिवाकर वर्मा को 2 लाख रुपये देंगे। यदि सपा प्रत्याशी आदित्य यादव जीतते हैं तो दिवाकर वर्मा सतेंद्र को 2 लाख रुपये 15दिन के अंदर नकद देंगे। अब दोनों ही वकीलों को 4 जून को आने वाले परिणामों का इंतजार है, फिलहाल अधिवक्ता के शर्त लगाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
बदायूं में कब है चुनाव?
बदायूं से बीजेपी ने दुर्विजय सिंह शाक्य को उम्मीदवार हैं, तो वहीं समाजवादी पार्टी ने इस सीट से आदित्य यादव को मैदान में उतारा है. इस सीट पर तीसरे चरण 7 मई को मतदान होगा।