Khabarwala 24 News New Delhi : Laddu Gopal Abhishek फाल्गुन मास बेहद महत्वपूर्ण होता है जो कि हिंदू पंचांग का 12वां महीना होता है। सनातन धर्म में वैसे तो हर महीने को खास बताया गया है लेकिन इस माह में कई प्रमुख पर्व और त्योहार मनाए जाते हैं फाल्गुन में ही होली और महाशिवरात्रि का त्योहार पड़ता है। इस महीने भगवान शिव और श्रीकृष्ण की पूजा का विधान होता है मान्यता है कि इनकी पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस बार फाल्गुन मास का आरंभ 25 फरवरी से हो रहा है जो कि 25 मार्च को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में इस माह अगर भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा विधिवत की जाए तो सुख समृद्धि आती है
करें बाल गोपाल का अभिषेक (Laddu Gopal Abhishek)
फाल्गुन मास में बाल गोपाल का अभिषेक करना शुभ माना जाता है। ऐसे में सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें इसके साथ ही भगवान कृष्ण का ध्यान करें। इसके बाद विधिवत आचमन के साथ आंरभ करें गंगाजल से तीन बातर आचमन करें फिर बाल गोपाल को शुद्ध जल से स्नान कराएं।
मिश्रित पानी से साफ करें तिल (Laddu Gopal Abhishek)
जल में तुलसी मिलाकर ही स्नान करना अच्छा होगा। ऐसा करना शुभ माना जाता है। इसके अलावा गोपाल को केसर मिश्रित दूध से स्नान कराएं। अगर केसर नहीं है तो आप दूध में हल्दी मिलाकर भी अभिषेक कर सकते हैं अब प्रभु के शरीर में चंदन का लेप लगाएं। फिर उन्हें तिल मिश्रित पानी से साफ करें।
भगवान को गुलाल अर्पित करें (Laddu Gopal Abhishek)
इसके बाद शहद में पुष्प डालकर भगवान के हाथों में लगाएं। फिर गोपाल को देसी घी लगाएं और उन पर जल अर्पित करें। अब बाल गोपाल को साफ कपड़े से पोछकर उन्हें नए वस्त्र पहनाएं। इसके बाद भगवान का श्रृंगार करें और उन्हें इत्र अर्पित कर फूल माला चढ़ाएं। इसे बाद भगवान को गुलाल अर्पित करें और अपनी पूजा को पूर्ण कर भगवान को भोग लगाएं और आरती करें।