Friday, March 21, 2025

Kingdom Teaser विजय देवरकोंडा की किंगडम के टीजर में दिखी गजब की एनर्जी, शानदार एक्शन से किया सबको हैरान!

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Kingdom Teaser विजय देवरकोंडा फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं! उनकी मच-अवेटेड फिल्म ‘किंगडम’ (साम्राज्य) का टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है, और ये बस एक झलक नहीं, बल्कि सिनेमा का असली जादू है। ये टीज़र हर उम्मीद से बढ़कर है विजय का नया अवतार दमदार है, और फिल्म की भव्यता एक नई सिनेमाई क्रांति की आहट जैसी लग रही है।

कैसा है फिल्म का टिजर (Kingdom Teaser)

‘किंगडम’ के टीज़र में विजय देवरकोंडा पूरी तरह फायर हैं, ना कोई रोक सकता है, ना कोई टक्कर दे सकता है। साउथ स्टार ने आखिरकार अपनी स्टारडम का पूरा हक़ अदा कर दिया है, एक्टर ने यह साबित कर दिया है कि वो सिर्फ़ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक ऐसा नाम हैं, जिसे नज़रअंदाज़ करना मुमकिन नहीं है।

धमाकेदार रोल में आएंगे नजर (Kingdom Teaser)

विजय देवरकोंडा खुद आग हैं, और इस बार वो किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं ज़रूरत पड़ी तो सबकुछ फूंककर रख देंगे। इंडस्ट्री के असली गेम-चेंजर की वापसी हो चुकी है, और ‘किंगडम’ के टीज़र में वो फिर से याद दिला रहे हैं कि जब वो आए थे, तब कैसे पूरी इंडस्ट्री हिल गई थी। ‘किंगडम’ के साथ विजय देवरकोंडा एक बार फिर सबकी नज़रों में छा गए हैं, साबित कर रहे हैं कि आखिर क्यों पूरा देश उनसे नज़रें नहीं हटा सकता।

रणबीर कपूर ने टीज़र के लिए वॉयसओवर दिया (Kingdom Teaser)

फैन्स का क्रेज़ सातवें आसमान पर है! गौतम टी, अनिरुद्ध और विजय देवरकोंडा ने ऐसा टीज़र दिया है जो पूरी तरह सिनेमाई मास्टरपीस है, और इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने किंगडम के हिंदी टीज़र के लिए खास वॉयसओवर दिया है। सिर्फ टीज़र ने जो पागलपन मचा दिया है, वो तो बस शुरुआत है, क्योंकि सोचिए फिल्म क्या करेगी! विजय देवरकोंडा, गौतम टी और अनिरुद्ध इस 30 मई 2025 को किंगडम के साथ हर तरफ तहलका मचाने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles