Khabarwala 24 News New Delhi : Kia Carens Facelift लोग फिलहाल किआ कारेन्स फेसलिफ्ट मॉडल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में किआ कारेन्स के फेसलिफ्ट वेरिएंट को दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। नए मॉडल में नए डिजाइन के साथ-साथ नए और एडवांस्ड पावरट्रेन और फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। आइये जानते हैं कि किआ कारेंस फेसलिफ्ट 2025 में आपको क्या कुछ नए और खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
किआ कारेन्स फीचर्स (Kia Carens Facelift)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई किआ कारेन्स को पेट्रोल और डीजल यानी ICE के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ भी ऑफर किया जाएगा। कार में 360 डिग्री कैमरा और बेहतर ADAS सिस्टम से संबंधित फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
कई बार की टेस्टिंग (Kia Carens Facelift)
किआ कारेन्स फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। टेस्टिंग के दौरान कार के कैबिन में मौजूद फ्रंट फेसिंग कैमरा भी देखने को मिला था। किआ कारेन्स फेसलिफ्ट में लेवल 2 ADAS देखने को मिल सकता है, जो कि किआ सेल्टोस में भी अब ऑफर किया जा रहा है।
डिजाइन और इंजन (Kia Carens Facelift)
किआ कारेन्स फेसलिफ्ट में डिजाइन के मामले में काफी कुछ नया और बेहतर देखने को मिल सकता है। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किये गए मॉडल में ज्यादा स्लीक DRL देखने को मिलती है जो किआ EV5 में ऑफर किये जाने वाले हेडलैंप सेटअप जैसी लगती है। किआ कारेंस के आगे वाले बंपर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
कई छोटे बदलाव भी (Kia Carens Facelift)
MPV का कुल डिजाइन कमोबेश मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा लेकिन कई छोटे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। किआ कारेन्स फेसलिफ्ट में पीछे की तरफ ऑफर की गई टेललाइट भी बहुत हद तक EV5 जैसी ही है। इंजन की बात करें कार में मौजूदा 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन ही ऑफर किया जाएगा।