CLOSE AD

केसी बोकाडिया ने फिल्म सिटी में मांगी 250 एकड़ जमीन, शाहरूख खान और रजनीकांत से भी बात, शाहरूख बोले सही फैसला किया

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24News Noida/Noida Airport : जेवर में जहां जमीन को कोई पूछने वाला नहीं था आज उसके खदीददारों की लंबी कतार लगी गई है। बड़े बड़े बिल्डरों, उद्यमियों के साथ साथ बाॅलीवुड के नामचीन लोग भी अब यहां जमीन खरीदने की कतार में लगे हुए हैं। जाने माने फिल्म डायरेक्टर केसी बोकाडिया पिछले दिनों यमुना प्राधिकरण में आए। उन्होंने फिल्म सिटी में 250 एकड़ जमीन मांगी है।

केसी बोकाडिया ने फिल्म सिटी में मांगी 250 एकड़ जमीन

जाने माने फिल्म डायरेक्टर केसी बोकाडिया का कहना है कि यदि उनको आगामी 4 अप्रैल की बैठक में 250 एकड़ जमीन मिल जाती है तो वह अप्रैल महीने में ही शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू कर देंगे। बता दें कि फिल्म डायरेक्टर केसी बोकाडिया ने फिल्म सिटी में 250 एकड़ जमीन एकड़ जमीन लेने के लिए प्रस्ताव भेजा है। पिछले काफी दिनों तक केसी बोकाडिया काफी दिनों तक ग्रेटर नोएडा में रुके और ग्रेटर नोएडा में रुके और यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से काफी बार मुलाकात भी की।

केसी बोकाडिया से शाहरूख खान बिल्कुल ठीक फैसला लिया है

शाहरुख खान ने यमुना विकास प्राधिकरण में बैठे केसी बोकाडिया के बीच फोन पर बातचीत हुई। बोकाडिया ने शाहरूख खान को जमीन खरीदने के बारे बताया तो शाहरूख ने जवाब दिया कि, “यह बहुत अच्छी बात है। आपने बिल्कुल ठीक फैसला लिया है। आने वाले समय और भी ज्यादा बेहतर होगा। जेवर एयरपोर्ट सबसे बड़ा हवाईअड्डा बनने वाला है। यहां पर फिल्म सिटी बसने के बाद फिल्मी अभिनेता हवाई जहाज से आएंगे और शूटिंग के बाद हवाईजहाज से वापस मुंबई लौट जाएंगे। आपने बिल्कुल ठीक फैसला लिया है।”

परिवार और फिल्मी अभिनेताओं से बात पक्की कर ली

केसी बोकाडिया ने बताया कि उन्होंने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास फिल्म सिटी बसाने के लिए अपने परिवार और फिल्मी अभिनेताओं से बात पक्की कर ली है। उन्हें उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 अप्रैल को होने जा रही फिल्म सिटी की बैठक में उनको जमीन अलॉट कर देंगे। जमीन अलॉट होने के बाद वह एक महीने के भीतर निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास कर देंगे।” उनका कहना है, “इस प्रोजेक्ट को लेकर मैंने मशहूर अभिनेता रजनीकांत से भी बातचीत कर ली है।”

add1
add1

केसी बोकाडिया ने फिल्म सिटी में मांगी 250 एकड़ जमीन, शाहरूख खान और रजनीकांत से भी बात, शाहरूख बोले सही फैसला किया 42837147-0841-450c-b1a9-40cbe87b1125

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News