Khabarwala 24 News New Delhi: Kangana Ranaut’s tongue slipped लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मियां अपने चरम पर हैं। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच हिमाचल प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट मंडी से भाजपा उम्मीदवार और एक्ट्रेस कंगना रनौत की जुबान फिसल गई। इस पर आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तंज कसा है।
कंगना ने राहुल गांधी पर भी साधा निशाना (Kangana Ranaut’s tongue slipped )
कंगना रनौत ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इनको खुद नहीं पता है कि ये कहां आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं। इस तरह बिगड़े शहजादों की पार्टी है। चाहे राहुल गांधी हो, जिन्हें चांद पर आलू उगाना है। इस दौरान कंगना की जुबान फिसल गई और उन्होंने गलती से तेजस्वी यादव की जगह तेजस्वी सूर्या का नाम लेते हुए उन्हें गुंडा और मछली खाने वाला बता दिया, जबकि तेजस्वी सूर्या खुद कर्नाटक से भाजपा सांसद हैं।
Tejasvi Surya – Mujhe Kyu Toda.. 🤣 pic.twitter.com/jK46bwXwNu
— Narundar (@NarundarM) May 4, 2024
फिसली कंगना की जुबान (Kangana Ranaut’s tongue slipped )
कंगना ने मंडी के सरकाघाट में कहा कि तेजस्वी सूर्या गुंडागर्डी करते हैं और मछली उछाल-उछाल कर खाते हैं। वह तेजस्वी यादव का नाम लेना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने गलती से तेजस्वी सूर्या का नाम ले लिया। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नवरात्रि की पूर्व संध्या पर मछली खाने का एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर उनकी काफी निंदा हुई थी।
तेजस्वी यादव का कंगना के बयान पर कमेंट (Kangana Ranaut’s tongue slipped )
कंगना रनौत के इस बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ये मोहतरमा कौन है? आपको बता दें कि तेजस्वी सूर्या युवा भाजपा नेता हैं, जो इस वक्त कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद हैं। वे साल 2020 से बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। भाजपा ने एक बार फिर भरोसा जताते हुए तेजस्वी सूर्या को बेंगलुरु दक्षिण सीट से टिकट दिया है।