Khabarwala 24 News New Delhi: Jolly LLb 3 अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ साल 2013 में आई थी। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म की कहानी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। दर्शकों से मिले पॉजिटिव रिस्पांस के बाद मेकर्स ने फिल्म का दूसरा पार्ट बनाया था।
दूसरे पार्ट में अरशद वारसी की जगह अक्षय कुमार नजर आए थे। अक्षय कुमार के फिल्म की कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इस फिल्म की तीसरी किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार जॉली एलएलबी ३ में अरशद वारसी और अक्षय कुमार दोनों ही दिखाई दे सकते हैं।
जॉली एलएलबी 3 जल्द शुरू होगी शूटिंग (Jolly LLb 3)
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है, जिसमें अरशद वारसी का एक महीने का शेड्यूल रहने वाला है। इसके साथ ही शूटिंग की लोकेशन पर प्री-प्रोडक्शन का काम पहले ही शुरू हो चुका है।
ये एक्टर संभाल सकते हैं जज की कुर्सी (Jolly LLb 3)
रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि फिल्म के तीसरे पार्ट में दोनों जॉली आमने-सामने आने वाले हैं, जिसमें जज के रूप में सौरभ शुक्ला फिर से अपनी भूमिका निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग 2024 में पूरी हो जाएगी और यह 2025 में बड़े पर्दे पर आ सकती है।
अलग होगी दोनों पार्ट्स से कहानी (Jolly LLb 3)
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आने वाली इस फिल्म की कहानी पहले दोनों पार्ट से बिल्कुल अलग होने वाली है। यह काफी बड़ी और मजेदार होगी। इस बार फिल्म में अक्षय और अरशद के बीच की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल सकती है। वहीं, पहले दो पार्ट की तरह ही इस फिल्म के तीसरे पार्ट का निर्देशन भी डायरेक्टर सुभाष कपूर करने वाले हैं।