Khabarwala 24 News New Delhi : Jaya Ekadashi 2024 एकादशी का व्रत बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में दो बार आता है अभी माघ का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली एकादशी को जया एकादशी के नाम से जाना जा रहा है। हिंदू धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन जया एकादशी, जो कि भगवान विष्णु की साधना आराधना को समर्पित दिन होता है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी माना गया है मान्यता है कि जया एकादशी के दिन व्रत करने से सारे पाप धुल जाते हैं। पंचांग के अनुसार जया एकादशी का व्रत माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर मनाया जाता है। आइए जानते हैं जया एकादशी की तारीख और मुहूर्त के बारे में…
जया एकादशी की तारीख और मुहूर्त (Jaya Ekadashi 2024)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 19 फरवरी की सुबह 8 बजकर 49 मिनट से आरंभ हो रही है जो कि अगले दिन यानी 20 फरवरी की सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जया एकादशी का व्रत 20 फरवरी दिन मंगलवार को किया जाएगा।
भक्तों को अपार कृपा की प्राप्ति होगी (Jaya Ekadashi 2024)
जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त दोपहर 12.12 बजे से 12 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में भगवान की पूजा करने से भक्तों को अपार कृपा प्राप्त होगी। वही जया एकादशी के व्रत का पारण 21 फरवरी की सुबह 6 बजकर 55 मिनट से सुबह 9 बजकर 11 मिनट के बीच किया जा सकता है।