Khabarwala 24 News New Delhi : Worlds First 6g Device दुनिया के कई हिस्से ऐसे हैं जहां 5G धीरे-धीरे पहुंच रहा है, वहीं टेक्नोलॉजी के मामले में जापान हमेशा आगे रहता है। जापान ने हाल ही में दुनिया का पहला हाई-स्पीड 6G प्रोटोटाइप डिवाइस पेश किया है। इस डिवाइस के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह 100 गीगाबिट प्रति सेकंड की स्पीड से 330 फीट से ज्यादा की दूरी तक डेटा ट्रांसमिट कर सकता है, जो मौजूदा 5G प्रोसेसर से 20 गुना ज्यादा है। ओवरऑल स्पीड देखें तो यह 5G फोन की स्पीड से 500 गुना तेज है।
टेस्टिंग एक ही डिवाइस पर (Worlds First 6g Device)
जानकारी के मुताबिक जापान द्वारा तैयार की गई इस डिवाइस को किसी कंपनी ने पार्टनरशिप के तहत बनाया है। इसमें डोकोमो, एनटीटी कॉरपोरेशन, एनईसी कॉरपोरेशन और फुजित्सु के नाम शामिल हैं। फिलहाल 6G की टेस्टिंग एक ही डिवाइस पर की गई है. अभी इसका व्यावसायिक परीक्षण नहीं किया गया है। 6G में यूजर्स को बेहद तेज इंटरनेट स्पीड मिलने वाली है।
6G आने के बाद क्या होगा (Worlds First 6g Device)
टेक रिपोर्ट में कहा गया है कि 6G की स्पीड से आप एक सेकंड में 5 HD फिल्में डाउनलोड कर पाएंगे। हालाँकि, इस तकनीक को लेकर अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है। भारत में भी इसे लेकर काम शुरू हो चुका है. फिलहाल दुनिया भर में कनेक्टिविटी के लिए 5G तकनीक सबसे उन्नत है, जिसकी सैद्धांतिक अधिकतम स्पीड 10Gbps है।
होलोग्राफिक कम्युनिकेशन (Worlds First 6g Device)
ध्यान देने वाली बात यह है कि अलग-अलग देशों में 5G नेटवर्क की स्पीड भी अलग-अलग है। अमेरिका, चीन, जापान और भारत जैसे देशों ने 6G पर काम भी शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि इससे लोग रियल टाइम होलोग्राफिक कम्युनिकेशन कर सकेंगे। इसके साथ ही लोगों को आभासी और मिश्रित वास्तविकता की दुनिया में नए अनुभव मिलने की भी उम्मीद है।
6G कितना बेहतर होगा (Worlds First 6g Device)
6G 5G की तुलना में अधिक उच्च आवृत्ति बैंड का उपयोग करता है। सरल भाषा में इसका मतलब है कि 6G डिवाइस के लिए तेज डाउनलोड के लिए जरूरी फ्रीक्वेंसी हासिल करना मुश्किल होगा। ये परीक्षण 330 फीट (100 मीटर) से अधिक की दूरी पर किए गए। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक 6G के लिए कंपनियों और सरकार को काफी मेहनत करनी होगी. इसके लिए मोबाइल टावरों को पूरी तरह से बदलना होगा. साथ ही 6G इनबिल्ट एंटीना वाले नए स्मार्टफोन भी बाजार में उतारने होंगे।