CLOSE AD

RCB की 18 साल बाद ऐतिहासिक जीत, हापुड़ से गढ़मुक्तेश्वर तक जश्न

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur:  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईपीएल 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। किंग्स इलेवन पंजाब को 190 रनों का लक्ष्य देकर आरसीबी ने रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से जीत हासिल की। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवरों में 184 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद हापुड़, पिलखुवा और गढ़मुक्तेश्वर में प्रशंसकों ने जमकर जश्न मनाया।

RCB की जीत पर केदारनाथ मंदिर में फहराया आरसीबी का झंडा

हापुड़ के मोहल्ला त्यागी नगर निवासी प्रिंस अग्रवाल और संस्कार प्रजापति ने केदारनाथ मंदिर में आरसीबी का झंडा फहराकर अपनी खुशी जाहिर की। दोनों ने बताया कि वे पिछले दस सालों से आईपीएल देख रहे हैं और आरसीबी के कट्टर प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा, विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी से टीम को मजबूत किया। उनकी अगुवाई में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला, जिससे उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आई।ज

हापुड़ और पिलखुवा में आतिशबाजी और मिठाई बांटी गई

आरसीबी (RCB)की जीत पर हापुड़ और पिलखुवा में उत्साह चरम पर था। जगह-जगह आतिशबाजी की गई और युवाओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। समाजसेवी संजय बंसल अकेला ने कहा, 18 साल बाद आरसीबी ने यह ट्रॉफी जीती है। सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते यह ऐतिहासिक जीत संभव हुई।ज्ज्

गढ़मुक्तेश्वर में बाइक रैली का आयोजन

गढ़मुक्तेश्वर में युवाओं ने बाइक रैली निकालकर आरसीबी (RCB) की जीत का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर भी प्रशंसकों ने जमकर उत्साह दिखाया। लोगों ने व्हाट्सएप स्टेटस और फेसबुक पर विराट कोहली की तस्वीरें साझा कर अपनी खुशी जाहिर की। कई स्थानों पर आतिशबाजी के साथ उत्सव का माहौल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News