Saturday, December 7, 2024

HPDA प्राधिकरण का 20100 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ द्वारा अवैध निर्माणों/अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में आज शुक्रवार को हापुड़ एवं पिलखुवा विकास क्षेत्र में एचपीडीए के सचिव / सक्षम अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में चार स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अफरा तफरी मची रही।

प्राधिकरण ने यहां की कार्रवाई (HPDA)

शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम ने ग्राम खेड़ा में राजेंद्र कुमार, हाजी इदरीश की 2600 वर्ग मीटर, ग्राम अचपल गढ़ी में अजय कुमार, अमित कुमार की 7500 वर्ग मीटर, खैरपुर दहपा रोड ग्राम अचपल गढ़ी में सीताराम सैनी, इल्यास व आबिद की 4000 वर्ग मीटर, खैरपुर दहपा रोड ग्राम अचपल गढ़ी में प्रेमपाल ठाकुर की 6000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया। चारों स्थानों पर मानचित्र स्वीकृत नहीं था।

टीम में यह रहे शामिल (HPDA)

अभियान में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, सुभाष चंद चौबे, राकेश कुमार तोमर एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।

सचिव ने दी चेतावनी (HPDA)

हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओ को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओ / विकासकर्ताओ के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

HPDA प्राधिकरण का 20100 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर HPDA प्राधिकरण का 20100 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर HPDA प्राधिकरण का 20100 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर HPDA प्राधिकरण का 20100 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर HPDA प्राधिकरण का 20100 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर HPDA प्राधिकरण का 20100 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर HPDA प्राधिकरण का 20100 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles