Khabarwala 24 News Hapur: HPDA हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणों/अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में आज बुधवार को हापुड़ एवं पिलखुवा विकास क्षेत्र में एचपीडीए के सचिव / सक्षम अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में गढ़ रोड स्थित मोहल्ला नारायण गंज में गोदाम को सील कर दिया। इस निर्माण का प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया था।
प्राधिकरण की टीम ने की सीलिंग की कार्रवाई (HPDA)
एचपीडीए के टीम ने मोहल्ला मंडी नारायण गंज में 56 वर्ग मीटर मोहित सिंहल के निर्माण को सील कर दिया है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस निर्माण को लेकर हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया था।

अभियान में यह रहे शामिल (HPDA)
अभियान में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण कुमार एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।
प्राधिकरण के सचिव ने दी चेतावनी (HPDA)
हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओ को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओ / विकासकर्ताओ के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।