Sunday, October 6, 2024

Renault Car Discount Offers रेनॉल्ट की 3 कार लाई 52000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर, 7 सीटर खरीदने पर बचेंगे इतने पैसे

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Renault Car Discount Offers भारत में कारों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। कड़े कंपटीशन के बीच हर कंपनी अच्छी बिक्री चाहती है, इसीलिए कार कंपनियां लोगों को लुभाने के लिए कार ऑफर्स लेकर आती हैं। कई कार कंपनियां मई 2024 के लिए डिस्काउंट ऑफर भी लेकर आई हैं। क्विड, काइगर और ट्राइबर कार बनाने वाली कंपनी रेनॉल्ट ने भी डिस्काउंट का ऐलान किया है। इस महीने रेनॉल्ट कार खरीदने पर आपको 52,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।

ऑफर्स का फायदा केवल मई (Renault Car Discount Offers)

आइए तीनों कारों पर देखते हैं कितना डिस्काउंट मिलेगा। रेनॉल्ट भारत में तीन कारों की बिक्री करती है, जिसमें क्विड, काइगर और ट्राइबर शामिल हैं। मई, 2024 के लिए जारी ऑफर्स के तहत ये कार आपको 52,000 रुपये तक सस्ती मिल जाएंगी। कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के जरिए आपको इन ऑफर्स का फायदा मिलेगा। इन ऑफर्स का फायदा केवल मई, 2024 तक ही मिलेगा।

Renault Kwid पर इतने बचेंगे (Renault Car Discount Offers)

रिनॉल्ट क्विड के ऑफर्स में 15,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये तक लॉयल्टी बोनस और 12,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। हालांकि, इन ऑफर्स का फायदा रेनॉल्ट क्विड के बेस RXE वेरिएंट पर नहीं मिलेंगे। RXE वेरिएंट पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस ही मिलेगा. रेनॉल्ट क्विड की एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये तक है।

Triber और Kiger के ऑफर्स (Renault Car Discount Offers)

रेनॉल्ट ट्राइबर पर 10,000 रुपये तककैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 12,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा। रेनॉल्ट काइगर पर भी इसी तरह ऑफर्स मिल रहे हैं। हालांकि, ये बोनस RXE वेरिएंट पर नहीं मिलेंगे। 7 सीटर ट्राइबर की एक्स-शोरूम कीमत 6-8.97 लाख रुपये के बीच है। वहीं, 5 सीटर रेनॉल्ट काइगर की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख से शुरू होकर 11.23 लाख तक है।

रेनॉल्ट कंपनी के दूसरे ऑफर्स (Renault Car Discount Offers)

पहले बताए डिस्काउंट ऑफर्स के अलावा कंपनी अलग से 5,000 रुपये का कैशबैक देगी। यह छूट केवल उन कारों पर मिलेगी जो कॉर्पोरेट बोनस के तहत नहीं आती हैं। इसके अलावा रेनॉल्ट की सभी गाड़ियों पर रेफरल बेनिफिट्स का भी फायदा उठाया जा सकता है। हालांकि, लोकेशन और स्टॉक के अनुसार, ऑफर्स में बदलाव हो सकता है, इसलिए रेनॉल्ट की डीलरशिप से जरूर संपर्क करें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!