Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कांग्रेस के सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना पर जनपद में पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान बल तैनात किए गए। वहीं, इस दौरान गाजियाबाद की ओर से हापुड़ गुजरकर जा रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा राहुल गांधी को समय निकाल कर बांग्लादेश देश भी जाना चाहिए।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
संभल में हुई हिंसा के बाद कई राजनीतिक पार्टी के नेता वहां जाने की कोशिश कर रहे है। बुधवार को राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना पर छिजारसी टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। हालांकि उन्हें यूपी बॉर्डर पर रोक लिया गया था। वहीं इस दौरान गाजियाबाद की ओर से हापुड़ गुजरकर जा रहे वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने छिजारसी टोल प्लाजा पर रुककर मीडिया से बात की।
शासन और प्रशासन ने पूरी तरह नियंत्रण किया (Hapur)
उन्होंने कहा कि संभल में हुई घटना पर शासन और प्रशासन ने पूरी तरह नियंत्रण किया है। राहुल गांधी के संभल जाने की बात पर कहा कि राहुल गांधी थोड़ा समय निकाल कर बांग्लादेश जाना चाहिए। बंगलादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है, किसी दिन समय निकाल कर राहुल गांधी को बंगलादेश भी जाना चाहिए।