Khabarwala 24 News Hapur : Hapur रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को सुरक्षित और आरामदायक सफर कराने का दावा रविवार शाम को फुस्स हो गया। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शहर की सड़कों पर बहनें अपने भाईयों के घर जाने के लिए निकलीं, लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी बस नहीं मिल सकी। जिसके बाद यात्रियों ने निजी वाहनों से सफर को पूरा किया।
महिलाओं के लिए फ्री सेवा का तोहफा (Hapur)
रक्षाबंधन के त्यौहार पर शासन की ओर से महिलाओं काे रोडवेज की बसों में फ्री सफर की सौगात मिली है। ऐसे में रोडवेज की अतिरिक्त बसों को भी सड़कों पर उतारा गया है। बसों के समय से नहीं मिल पाने के कारण महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रविवार शाम स्थिति हुई खराब (Hapur)
सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार है। ऐसे में रविवार को छुट्टी होने के कारण बहनों का अपने भाईयों के घर पहुंचने का क्रम दिनभर लगा रहा। रविवार शाम को शहर के तहसील चौपला, गढ़-दिल्ली रोड, मेरठ तिराहा, पक्का बाग चौपला पर बसों और वाहनों के इंतजार में महिला और पुरुष यात्रियों को घंटों तक खड़ा रहना पड़ा। घंटों तक भी रोडवेज की बसें नहीं आने पर यात्रियों को मजबूरन ऊंचे दामों में आटो और ई-रिक्शा आदि में सफर करना पड़ा।
सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही (Hapur)
यात्रियों के सड़क पर वाहनों के इंतजार के कारण शहर के प्रमुख तहसील चौपला और मेरठ तिराहा पर जाम की स्थिति बनी रही। जाम को खुलवाने में यातायात पुलिस के जवान काफी मेहनत कर रहे थे, लेकिन उनकी मेहनत पर वाहनों का बढ़ता दवाब पानी फेर रहा था।
Hapur Transport Corporation's claims are false, passengers kept waiting for the bus on the roads for hours