Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur):(अमजद खान) Hapur तेंदुए की तलाश में जुटी टीम, ड्रोन से हो रही निगरानीबहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नवादा में तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम दिन रात लगी हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब ड्रोन कैमरे की मदद से भी निगरानी की जा रही है। वहीं क्षेत्रीय भाजपा विधायक हरेंद्र तेवतिया ने भी ग्रामीणों को चौकसी बरतने के साथ साथ जंगल में समूह में जाने की सलाह दी है।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नवादा के जंगल में पिछले कुछ दिन तेंदुआ दिखाई दिया था। बताया गया कि तेंदुआ देवेंद्र के घर से बकरी उठा कर ले गया था। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल लगाया गया, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली। इसको लेकर ग्रामीण दहशत में हैं। घरों से बच्चों को अकेले बाहर नहीं निकाला जा रहा है और खेतों पर जाना ग्रामीणों के लिए मुश्किल हो रहा है।
नवादा पहुंचे विधायक हरेंद्र तेवतिया (Hapur)
विधायक हरेंद्र तेवतिया गांव नवादा पहुंचे। जहां उन्होंने वन विभाग की टीम के साथ वार्ता कर जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने के लिए कहा। विधायक ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वह समूह बनाकर खेतों में जाए और पूरा सावधान बरतें। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द तेंदुएं को पकड़वाया जाएगा।
जीव जंतु विशेष को बुलवाया (Hapur)
गुरुवार को तेंदुएं को पकड़ने के लिए जीव जंतु विशेषज्ञ संजू सिंह को बुलाया गया। इसके साथ ही ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। रेंजर करन सिंह ने बताया कि बुधवार को मिले पंजों के निशान के नमूने लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए फिर से प्रयोगशाला भेजा गया है। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द तेंदुएं को पकड़ा जा सके। वहीं बहादुरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने भी बहादुरगढ़ कस्बा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनवीर सिंह और टीम को इस जंगल में निरंतर निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया है और स्वयं भी जब तब इन गांव में जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं ।