Khabarwala 24 News Hapur: Hapurयूपी के जनपद हापुड़ में स्नैचिंग की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने गढ रोड से महिला से रियलमी प्रो मोबाइल झपटकर फरार हो गया था।पीड़ित महिला नें इस मामले में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था।पुलिस नें मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरी किया गया मोबाइल व वारदात में इस्तेमाल बाईक भी बरामद कर ली है।
पीड़िता कराया था मुकदमा दर्ज (Hapur)
पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि, रेलवे रोड पर स्थित पीड़ित लक्ष्मी प्लाजा में रहने वाली राधा नें नगर कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि 21 जनवरी की रात खाना खाकर घूमने के लिए निकली थीं। तभी आर्य समाज मन्दिर के सामने गढ रोड पर पहुंचते ही पीछे से आ रहें बाईक सवार युवक उनका मोबइल फोन छिन कर ले गया था. जिसको लेकर पीड़िता नें नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने किया घटना का खुलासा (Hapur)
इस सबंध में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह नें बताया कि, चेकिंग के दौरान पुलिस नें एक मोबाइल छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम इमरान पुत्र इरफ़ान निवासी मोहल्ला मुग़लपूरा बागपत जनपद बागपत ( हाल पता छतरी वाला कुआँ पुराना बाजार,कोतवाली नगर का रहने वाला बताया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन चोरी के मोबाइल फोन,घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाईक भी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

