Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Police यूपी के जनपद हापुड़ की एसओजी एवं थाना बाबूगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम ने ग्राम कनिया कल्याणपुर के जंगल में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार है। गिरफ्तार आरोपी अवैध शस्त्रों को बनाकर आॅन डिमांड मेरठ, दिल्ली एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में आपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
क्या बोले एसपी (Hapur Police)
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा अवैध हथियार और अवैध हथियारों के निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के क्रम में एसओजी टीम और थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए कनिया कल्याणपुर के जंगल से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में निर्मित अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी मेरठ, दिल्ली एनसीआर के अलग अलग इलाकों में पिस्टल और अवैध हथियार सप्लाई करते हैं। पूछताछ में आरोपियों ने एक और अभियुक्त के बारे में जानकारी दी है जो इनके साथ इस अवैध धंधे में संलिप्त है। वह अभी फरार है उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल बरामद की गई है जो नोएडा जनपद के एक थाना क्षेत्र से चोरी होना बताया जा रहा है। एक रिवाल्वर का सीरियल नंबर खरोचा गया है। जिसके बारे में एफएसएल से विधिवत जांच कराकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
यह किया बरामद (Hapur Police)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे/निशानदेही पर छह अवैध पिस्टल, दस अवैध तमन्चे, एक पोनिया, तीन रिवाल्वर, एक बन्दूक, दो अधबने पिस्टल (कुल-23 अवैध असलहा) व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।
इन दामों में बेचते थे अवैध हथियार (Hapur Police)
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण गाजियाबाद व एनसीआर के अन्य जनपदों में प्रत्येक पिस्टल को 45-50 हजार रुपये, अवैध तमंचे को 5-6 हजार रुपये, पोनिया को 15-20 हजार रुपये व रिवाल्वर को 35-40 हजार रुपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur Police)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध जनपद गाजियाबाद व हापुड़ में चोरी/लूट, गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।
यह हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur Police)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में वाहिद उर्फ इल्लो निवासी नाहली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद व शाकिब निवासी नाहली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद हैं।
एसपी ने टीम को दिया नगद पुरस्कार (Hapur Police)
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करने वाली एसओजी और बाबूगढ़ थाना पुलिस की टीम को दस हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया है।