Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद के चार हजार वाहन स्वामियों पर परिवहन विभाग का करीब14 करोड़ रुपये बकाया है। एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकाया वसूली के लिए पांच फरवरी तक का समय दिया गया है। इसके बाद विभाग के अधिकारी वाहनों की आरसी जारी करेंगे।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
परिवहन विभाग ने 4854 वाहन स्वामियों से 18 करोड़ से अधिक की वसूली के लिए अक्तूबर 2024 में एकमुश्त समाधान योजना की शुरूआत हुई थी। योजना के तहत पंजीकृत व्यवसायिक वाहनों को बकाया टैक्स जमा करने पर जुर्माने में शत-प्रतिशत छूट दी जा रही है। विभाग के अधिकारियों की लगातार सख्ती के बाद भी बकाया की वसूली नहीं हो पा रही है। करीब चार हजार वाहनों पर लगभग 14करोड़ का बकाया है। जिसे जमा करने के लिए वाहन स्वामियों को पांच फरवरी तक का समय दिया गया है।
ई-रिक्शा और गुड्स कैरियर पर ज्यादा बकाया –(Hapur)
जिले में सबसे अधिक बकाया 1700 ई-रिक्शा पर करीब ढाई करोड़, 1300 गुड्स कैरियर पर 6.50 करोड़, 35 मैक्सी कैब पर 80 लाख, 300 मोटर कैब पर तीन करोड़, 800 थ्रीव्हीलर पर दो करोड़ का बकाया है।
क्या कहते हैं अफसर (Hapur)
एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह चौहान का कहना है कि पांच फरवरी तक अंतिम इस समय इन वाहन स्वामियों को दिया गया है। इसके बाद वाहनों को सीज और आरसी जारी करने की कार्रवाई होगी।
