CLOSE AD

Hapur यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड ने कराई भाषण प्रतियोगिता, हमारे राष्ट्रीय महानायक कौन….

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के तत्वावधान में यहां दिल्ली रोड स्थित एस. एस .वी.इंटर कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सैकड़ों बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया ,प्रतियोगिता का विषय था “हमारे राष्ट्रीय महानायक कौन”

प्रमाण पत्र और पुरस्कार का किया वितरण (Hapur)

कंपनी की वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रियंका त्यागी द्वारा विद्यालय को उषा कंपनी का एक सौ पचास लीटर का वाटर कूलर भी बच्चों की सुविधा के लिए भेट किया गया। कंपनी के अधिवक्ता अतुल अग्रवाल द्वारा बच्चों के खेल कूद के सामान के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को 11000 रुपए भेंट किए गए। कंपनी के सह प्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रियंका त्यागी ने कहा कि आज की आवश्यकता है कि नई पीढ़ी को हमारे रियल हीरो के बारे में जानकारी होना चाहिए। इन स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही हम आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।

ये महानायक इन हवाओं में हैं,फिजाओं में हैं…(Hapur)

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा अनिल बाजपेई ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद,बाबू सुभाष ,एवं बिस्मिल जैसे महान क्रांतिकारियों ने कुर्बानियां देकर हमारे देश को आजादी दिलाई। ये महानायक इन हवाओं में हैं,फिजाओं में हैं, गीत में हैं,संगीत में हैं, अम्बर में हैं समंदर की लहरों में हैं, हमारे दिल में बसे हे हैं ,कविता में छंद की तरह सजे हैं। सहायक प्रबंधक प्रमोद कुमार ने कहा हमारे महानायक हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

बच्चों को बताई क्रांतिकारियों की गाथा (Hapur)

कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ सहायक धीरज शर्मा ने कहा कि क्रांतिकारियों की गाथाएं बच्चों को बताना आज के समय की महती आवश्यकता है।विद्यालय के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ने कहा भगतसिंह ,सुखदेव राजगुरु यातनाओं को सहते हुए फांसी के फंदे को चूमा था तब कहीं जाकर हम गुलामी की जंजीरों एवं बेड़ियों से आजाद हो सके थे।

आभार व्यक्त किया (Hapur)

विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय गर्ग ने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के समस्त कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कंपनी के द्वारा कॉलेज के बच्चों की सुविधा के लिए प्रदत्त वाटर कूलर भीषण गर्मी में बच्चों को राहत प्रदान करेगा।इस नेक कार्य के लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। विशिष्ट अतिथि पंकज राणा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में प्रतिस्पर्धा में वृद्धि करती हैं ।इसके माध्यम से छिपी प्रतिभाएं सामने आती हैं। प्रसिद्ध समाजसेवी अमित शर्मा राजेश्वर,अतुल अग्रवाल एवं प्रीतम ने भी सभी बच्चों को प्रेरक प्रसंग के द्वारा प्रेरित किया।

Hapur
Hapur
add
add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News