Hapur News Khabarwala 24 News Hapur वरिष्ठ नागरिक पैंशनर्स सेवा संस्थान के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने पंडित दीनदयाल कैशलेस चिकित्सा का लाभ दिलवाने की मांग की।
मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचे वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष सुंदर कुमार आर्य, कटार सिंह गुर्जर के नेतृत्व में पदाधिकारी सीएमओ डाक्टर सुनील कुमार त्यागी से मिले। उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा कार्डधारक पैशनर्रस एवं आश्रित कार्ड धारकों को आवंटित चिकित्सालयों में अभी तक निश्शुल्क चिकित्सा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। ऐसे में पैंशनर्स को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। सीएमओ ने इस बात का तत्काल संज्ञान लेते हुए इस योजना के नोडल अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर केपी सिंह को योजना में आवंटित सभी चिकित्सालयों की अधिकतम एक सप्ताह में बैठक आयोजित कर सभी कार्ड पैंशनर्स और आश्रितों के तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सीएमओ के तत्काल निर्णय लेने की वरिष्ठ नागरिक पैंशनर्स सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने प्रशंसा की है।