Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सिंकदरपुर में पत्नी सोनी की हत्या में फरार पति रिंकू को गांव के निकट से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद किया गया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पांच दिन पहले बहादुरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि गांव सिंकदरपुर में एक महिला की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां मृतक सोनी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार सोनी का पति रिंकू ही उसे इस हालत में घर पर छोड़कर भाग गया। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की हत्या गला दबाकर किए जाने की पुष्टि हुई।
घटना में प्रयुक्त कार बरामद (Hapur)
जिसके बाद मृतका के पति रिंकू और उसकी प्रेमिका समेत दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। सूचना के आधार पर रविवार की रात आरोपी रिंकू को गांव सिकंदरपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई। रिंकू को न्यायालय में पेश किया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।