khabarwala 24 News Hapur: Hapur बुलंदशहर रोड स्थित श्री मां मंशा देवी मंदिर से कांवड़ियों की सेवा के लिए शनिवार को एक मिनी ट्रक दवाइयां लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने पूजा-अर्चना कर और फीता काटकर मिनी ट्रक को रवाना किया।
क्या बोले विधायक (Hapur)
विधायक विजय पाल आढ़ती ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा के लिए जगह-जगह शिविर लग चुके हैं। इन शिविरों में लोग शिवभक्ताें की सेवा कर रहे हैं। जल लाने के दौरान बहुत से कांवड़ियों के पैरों में छाले और तबीयत भी खराब हो जाती है। इसलिए शिविरों में दवाइयाें का होना जरूरी है। नगर से लोगों ने एक साथ मिलकर दवाईयां भेजी हैं, जो एक अच्छा कार्य है। सभी को बढ़चढ़कर इस तरह के सेवा के कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने इस प्रयास की काफी सराहना की।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मंदिर के प्रधान शिवकुमार, सतीश शर्मा, सुनील वर्मा, जतिन साहनी, राजेश, शिवम, वासु, तारा, मनोज आदि मौजूद थे।