Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में दोयमी फाटक के पास रविवार की रात एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार दोयमी फाटक के पास रविवार की रात को एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर थाना हापुड़ देहात पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की आसपास के लोगों से शिनाख्त कराई । इसी बीच पुलिस को पता चला कि मृतक ग्राम धनौरा निवासी कपिल शर्मा है। पुलिस ने मृतक के परिजन को हादसे की सूचना दी तो उनमें कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी गीता शर्मा का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा (Hapur)
पुलिस ने बताया कि मृतक खेती में परिवार की मदद करता था। मृतक का एक पुत्र प्रशांत है जो विवाहित है। जबकि दो पुत्री अविवाहित हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।