khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बछलौता फ्लाईओवर पर रसोई गैस सिंलेडरों से भरे ट्रक और सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों ट्रक पलट गए और सिलेंडर हाइवें पर फैल गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और सिलेंडरों को हाइवे से हटवाकर दुर्घटना होने से बचा लिया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह को मुरादाबाद की तरफ सिलेंडर से भर ट्रक जा रहा था। जैसे ही ट्रक बछलौता फ्लाई ओवर पर पहुंचा तो सामने से गलत साइड आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रक पलट गए । इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। सिलेंडर हाईवे पर दूर दूर जाकर फैल गए। हादसे होते ही मौके पर लोग एकत्र हो गए।
बड़ा हादसा टला (Hapur)
दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सिलेंडरों को हाइवे से हटवाया। अगर पुलिस जल्द सिलेंडर को न हटवाती को सिलेंडर से टकराकर बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रकों को सीधा कराकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई गई। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में किसी के गंभीर चोट नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।