Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Lions Club लायंस क्लब हापुड़ द्वारा अपना नौवां स्थायी प्रोजेक्ट चिल्ड्रन ऑय विज़न का छठा कैंप आज मंगलवार को विजेंद्र आदर्श बाल इंटर कॉलेज में लगाया गया। जिसमें लगभग 400 बच्चों का चेकअप किया गया ।
32 बच्चों की आंखों में मिली कमी (Hapur Lions Club)
कैंप में मशीन से दूर की नजर कमजोर, पास की नजर कमजोर, धुंधला पन आदि समस्याओं के बारे में पता लगाया जाता है और इसके अंतर्गत 32 बच्चों में कमी पाई गई और उनकी आंखों में जो दिक्कत थी उनको इस बारे में सूचित कराया गया। स्कूल द्वारा क्लब के इस कदम को बहुत सराहा गया और आगे भी हर तरीके से सहयोग देने के लिए आश्वासन दिया।
निश्शुल्क किया जाएगा इलाज (Hapur Lions Club)
ऑय विज़न कैंप प्रोजेक्ट के चेयरमैन लायन डॉ. दुष्यंत बंसल द्वारा यह घोषणा की गई कि जो बच्चों की आंखों में कोई भी कमी पाई जाएगी उनका निःशुल्क इलाज किया जायेगा। कैम्प का आयोजन अतुल गुप्ता के सौजन्य से किया गया । उन्होंने कहा की हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का है। इस कैंप के माध्यम से हमारे देश के बच्चे जो की हमारा भविष्य है । उनको आँख से संबंधित बीमारियों से समय से पूर्व अवगत करने का है। लायंस क्लब हापुड़ के कैंप को सफल बनाने में सहयोग के लिए विजेंद्र आदर्श बाल इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिरोही ,डायरेक्टर मनीष चौधरी, प्रधानाचार्या रीना पवार का आभार व्यक्त किया।
यह रहे मौजूद (Hapur Lions Club)
कैंप में मुख्य रूप से अतुल गुप्ता , सचिव सुरेश कुमार गुप्ता , विजय (कृषक) गोयल , अध्यक्ष सचिन सिंघल (एस.एम), कोषाध्यक्ष प्रणव आर्य (सी.ए.), सौरभ अग्रवाल , अखिलेश गर्ग , ध्रुव गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहे। स्कूल समिति से उपमा शर्मा, निर्मला शर्मा , सहाना त्यागी , पियूष शर्मा , राजीव भारती का भी सहयोग रहा।