Khabarwala 24 News Hapur : श्री रामलीला समिति हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित श्री रामलीला महोत्सव सोमवार से शुरू हो गया। सोमवार को रावण दिग्विजय यात्रा का आयोजन किया गया। जो भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद गुप्ता द्वारा महामंत्री विनोद वर्मा की अध्यक्षता में किया गया।

हापुड में श्री रामलीला महोत्सव को करने के लिए पधारे मथुरा-वृंदावन के विख्यात श्री आदर्श रामलीला मंडल के अध्यक्ष पवन देव चतुर्वेदी (व्यास) द्वारा बताया गया कि नारद मुनी के श्राप के कारण शंकर भगवान के गण पुलस्त मुनि के वंश में कैकसी के गर्भ से रावण का जन्म हुआ। रावण ने जन्म लेते ही भगवान शंकर व ब्रह्मा को प्रसन्न कर विशाल वैभव और बल प्राप्त कर लिया था। इस बल के कारण ही वह देवताओं और भगवान के भक्तों को मारने और उन पर अत्याचार करने लगा। उसके अत्याचार से हर तरफ त्राहिमाम-त्राहिमाम होने लगा। रावण दिग्विजय शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकली। अपने रथ पर सवार बार-बार मैं लंकेश, जल, थल और नभ में मुझसा नहीं बलशाली का उद्धोष करता हुआ चल रहा था। जिसके पीछे उसकी सेना चल रही थी। रावण की दिग्विजय यात्रा को देखकर लोग भयभीत होकर डरने लगे और कलाकार व आये हुई टीम की प्रशंसा करने लगे।
——

इन मार्गों पर निकली रावण दिग्विजय यात्रा
रावण दिग्विजय शोभायात्रा बुलंदशहर रोड स्थित श्री मंशा देवी मंदिर से प्रारंभ हुई। जो कोठी गेट, कसरेठ बाजार, सर्राफा बाजार, चंडी रोड, पक्का बाग, अतरपुरा चौपला, रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड पर पहुंची।
यह रहे मौजूद
यात्रा के दौरान रविंद्र गुप्ता, डीके सर्राफ , उमेश अग्रवाल, नवीन वर्मा, अतुल सोनी, नवीन गुप्ता, मीडिया प्रभारी शुभम गोयल , नन्हे मल ठेकेदार विवेक सिंघल, विमल वर्मा दीपक वर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे