Sunday, December 8, 2024

Hapur 68 साल की उम्र में शादी करना पड़ा भारी, करोड़ों की सम्पत्ति पर किया कब्जा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) यूपी के जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी एक बुजुर्ग को 68 साल की आयु में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिला से शादी करना महंगा पड़ गया। आरोप है कि पत्नी और उसके परिजन ने करोड़ों रुपये की संपत्ति पर कब्जा कर लिया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

पुरानी चुंगी स्थित मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी हाजी इनाम इलाही कुरैशी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी आयु करीब 68 वर्ष है। उनके कोई संतान नहीं है। पत्नी का काफी पहले ही निधन हो गया था। जबकि पीड़ित को शुगर की बीमारी है। परिजनों ने दूसरी शादी करने की बात कही। इस पर वह तैयार हो गए और शालीमार गार्डन गाजियाबाद में झुग्गी निवासी अजरा परवीन से निकाह कर लिया।

खूब सेवी कर पति को विश्वास में लिया (Hapur)

पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी अजरा परवीन हापुड़ उनके यहां आकर रहने लगी। शादी होने के बाद पत्नी ने उनकी खूब सेवा शुरू कर दी और उसे विश्वास में ले लिया। शुगर का मरीज होने के कारण वह अपने आपको ज्यादातर नींद में होने का अहसास महसूस करने लगे। नींद की खुमारी में धोखे से पत्नी अजरा परवीन ने उनकी 400 वर्गगज में बनी कोठी को अपने नाम करा लिया और फिर गाजियाबाद ले गई। इस दौरान पत्नी की बातों में आकर उन्होंने शालीमार गार्डन साहिबाबाद में एक फ्लैट खरीद लिया और दोनों साथ रहने लगे।

पुलिस ने मामले की जांच की शुरू (Hapur)

पीड़ित ने मुकदमें बताया कि इसके बाद उनकी पत्नी का बड़ा भाई अजमत, पत्नी की बहन शबनम व पत्नी का एक परिचित असलम उनके फ्लैट पर आए। पत्नी की बातों में उन्होंने आरोपियों को 650 ग्राम सोना, अजमत को 20 लाख रुपये कारोबार करने के लिए दिए।

शालीमार गार्डन में अपने फ्लैट के ऊपर एक फ्लैट बैंक के माध्यम से आरोपियों के नाम करा दिया। जिसमें आरोपी असलम ने बीच में 15 लाख रुपये की धोखाधडी भी उनसे की। थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

add
add

Hapur 68 साल की उम्र में शादी करना पड़ा भारी, करोड़ों की सम्पत्ति पर किया कब्जा

add
add

Hapur 68 साल की उम्र में शादी करना पड़ा भारी, करोड़ों की सम्पत्ति पर किया कब्जा

add
add

Hapur 68 साल की उम्र में शादी करना पड़ा भारी, करोड़ों की सम्पत्ति पर किया कब्जा

Hapur 68 साल की उम्र में शादी करना पड़ा भारी, करोड़ों की सम्पत्ति पर किया कब्जा Hapur 68 साल की उम्र में शादी करना पड़ा भारी, करोड़ों की सम्पत्ति पर किया कब्जा Hapur 68 साल की उम्र में शादी करना पड़ा भारी, करोड़ों की सम्पत्ति पर किया कब्जा

add
add

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles